सोनपुर में मेहुरा बांध टूटने से कई टोले में घुसा पानी

सोनपुर। गंडक नदी में उफान से मंगलवार की सुबह सोनपुर बरबट्टा में एनएच-19 के समीप मेहुरा बांध टूट गया। बांध के टूटते ही बाढ़ का पानी बड़ी तेजी से गांव-मोहल्ले को पार करते ग्रामीण सड़कों पर फैलने लगा। इसके बाद यहां अफरातफरी मच गई। बांध टूटने की खबर पर ग्रामीणों के जुटने से पहले ही पानी बगल के जनकपुर मोहल्ले में प्रवेश कर गया। टोले में पानी का तेजी से फैलाव के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई परिवार अपने-अपने घरों से जरूरी सामान निकाल कर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे। घटना की जानकारी सीओ रमाकांत महतो को दी गई। इसके बाद नगर पंचायत के ईओ पंकज कुमार मजदूरों तथा जेसीबी के साथ पहुंचे और बांध के टूटे हिस्से को मिट्टी तथा बालू भरवाकर ठीक करा दिया।

पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक को गिरफ्तार किया यह भी पढ़ें
ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार साल से मेहुरा बांध इसी स्थल पर टूट जाता है। ग्रामीणों ने कई बार मांग की है कि स्थानीय प्रशासन को बांध के कमजोर हिस्सों की पुख्ता मरम्मत कराना चाहिए ताकि वह टूटे नहीं। मेहुरा बांध के टूटने से थोड़ी ही देर में सोनपुर नगर पंचायत का कई वार्डों को डूबोते हुए पानी अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंच जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार