दो नर्सों सहित 5 कर्मियों से पूछताछ

जासं, शेखपुरा: अस्पताल से नवजात की चोरी मामले में दो नर्सों सहित 5 कर्मियों से पूछताछ की गई है। सोमवार को इन कर्मियों से घंटों पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। सोमवार को पुलिस ने सदर अस्पताल के पहले 3 पुरुष कर्मियों तथा बाद में 2 महिला कर्मियों को भी हिरासत में लिया। इन पांचों कर्मियों से थाना पर कई चक्र पूछताछ हुई। मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। बाद में देर शाम इन पांचों कर्मियों को मुक्त कर दिया गया। इधर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जांच के नाम पर कर्मियों को इस तरह से परेशान करने पर गंभीर विरोध जताया है। संघ के अध्यक्ष सर्वेश्वर प्रसाद तथा महासचिव अनील कुमार ने बताया हम पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। मगर जांच और पूछताछ के नाम पर ज्यादती हुई तो इसका विरोध होगा। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार ने भी महिला कर्मियों को थाना ले जाकर पूछताछ का कड़ा विरोध किया है। इस मामले में उपाधीक्षक ने गैर-जबाबदेह बोली बोलते हुए नवजात की चोरी में प्रसूता पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पावापुरी अस्पताल में इलाज के दौरान पॉजिटिव महिला की मौत यह भी पढ़ें
---
जांच में लगी पुलिस खुद पसोपेश में
जासं, शेखपुरा: नवजात की चोरी की जांच में लगी पुलिस खुद पेशोपेश में पड़ी है। पुलिस को इस जांच में अस्पताल से भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिला रहा है। इस मामले में पुलिस को दोहरे स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। जांच से जुड़े के पुलिस अधिकारी ने बताया एक तो अस्पताल प्रशासन से जांच में जरूरी सहयोग नहीं मिल रहा है। दूसरे जांच की कार्यवाही के तहत पूछताछ में कर्मचारी संघ आंदोलन की धमकी दे रहा है। इससे अलग पीड़ित परिवार तथा ग्रामीण पुलिस पर शिथिलता का आरोप मढ़कर आंदोलन तथा सड़क जाम का आल्टीमेटम दे रहे हैं। जांच से जुड़े इस पुलिस अधिकारी ने बताया नवजात की चोरी के समय अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे का बंद रहना बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। सीसीटीवी कैमरे का समूचा सिस्टम उपाधीक्षक के कमरे में है। ऐसी स्थिति में घटना के ठीक पहले तथा घटना के कुछ समय बाद तक सीसीटीवी कैमरे का बंद रहना खुद बड़े साजिश का इशारा कर रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार