517 जल संरचनाओं को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

आरा। जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान जारी है। जिसके तहत जिले में सर्वेक्षण के उपरान्त अतिक्रमित 563 संरचनाओं में से 517 को मुक्त करा लिया गया है। साथ ही सार्वजनिक जल संचयन की संरचनाओं का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। एक एकड़ से अधिक तालाब, पोखर का जीर्णोद्धार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जाना है। जिसके तहत जिले में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा कुल 36 तालाब, पोखर का जीर्णोद्धार कराया जाना था, जिसमें से 20 तालाब, पोखर का जीर्णोद्धार कराया गया है तथा शेष का कार्य प्रगति पर है। छोटी-छोटी नदियों-नालों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा कुल 22 चेक डैम का निर्माण कराया जाना था, जिसमें से 20 चैक डैम का निर्माण कराया गया है। सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत जिले में तीन योजनाएं जैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम छात्रों के लिए संचालित की जा रही है।

मारपीट में महिला समेत पांच जख्मी यह भी पढ़ें
---
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना:
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब तक भोजपुर जिले में कुल 2,985 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 2,941 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है एवं 2,083 आवेदनों को अंतिम रूप से निष्पादित कर दिया गया है।
---
मुख्यमंत्री निश्चय एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना:
मुख्यमंत्री निश्चय एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र धनुपरा में कुल 15,323 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 12,044 आवेदकों को मुख्यमंत्री निश्चय एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ प्रदान किया गया है।
---
मुख्यमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम: कुशल युवा कार्यक्रम योजना में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र धनुपरा में कुल 31,766 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 31,662 आवेदन को स्वीकृत करते हुए श्रम विभाग को आनलाईन हस्तांतरित किया गया है। वर्तमान में कुल 28,552 आवेदक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत कुल 239 युवाओं को रोजगार प्राप्त हो चुका है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार