हत्या के दूसरे दिन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं, गांव में दहशत

सिवान। थाना क्षेत्र के जसौली बदलहाता टोला में रविवार की देर रात सुप्ताअवस्था में किसान रामस्वरूप सिंह की हत्या मामले में मंगलवार को भी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। वहीं पुलिस अपने स्तर से घटना के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक रामस्वरूप सब्जी की खेती कर परिवार का खर्च चलाता था। उनका या उनके परिवार का किसी से दुश्मनी नहीं थी। वे संत स्वभाव के थे। उनकी हत्या क्यों और कैसे हुई स्वजन समेत आसपास के ग्रामीण भी हतप्रभ हैं और घटना का पता लगाने में जुटे हुए हैं। उनकी मौत के बाद पत्नी चंद्रावती देवी, भाई सुरेश सिंह, पुत्र बिहारी सिंह, शेषनाथ सिंह, मुकेश सिंह समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि देर शाम तक आवेदन नहीं मिला है ताकि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा सके। ऐसे पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच कर रही है।

डंपर ने ठेला चालक को रौंदा, हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार