डंपर की चपेट में आने से ठेला चालक की मौत

मैरवा के मझौली चौक के समीप मंगलवार को डंपर की चपेट में आने से ठेला चलाने वाले मजदूर की मौत हो गई। मृतक गोपालगंज का रहने वाला 45 वर्षीय मोगल तुरहा था। वह यहां अपने रिश्तेदार के यहां रहकर ठेला चलाने के साथ मजदूरी का काम करता था। दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने डंपर का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान चालक की जमकर पिटाई भी की। कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने व चालक को थाने ले जाने के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस हिरासत के बाद भी लोगों ने चालक को पीटने का प्रयास किया। इसपर पुलिस ने सख्ती से लोगों को हटाते हुए जाम को भी समाप्त कराया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली चौक पर भीषण जाम के बाद डंपर व ठेला चालक चौराहे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान साइड लेने के दौरान डंपर चालक ने वाहन को किनारे लाने का प्रयास किया। फलस्वरुप डंपर के पीछे खड़ा ठेला लेकर जा रहा मोगल तुरहा सड़क पर गिर गया। ट्रक के आगे बढ़ने पर घसीटते हुए ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डंपर का चालक भागने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। कुछ ही देर में मोगल के रिश्तेदार भी पहुंच गये। बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर हंगामा करने लगी। उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डंपर के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
मैरवा। नगर के मुख्य मार्ग से डंपर के आने जाने पर रोक की मांग लोग कर रहे थे। डंपर से ठेला चालक की मौत के बाद लोग डंपर के प्रवेश का विरोध कर रहे थे। प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की। रैंक प्वाइंट से आने वाले डंपर के प्रवेश पर रोक की मांग पहले से हो रही है। डंपर के आने से नगर में जाम व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। संकरी सड़क के बीच एक डंपर के साथ ट्रक के आने पर जाम लग जाता है। बता दें कि नगर पंचायत द्वारा दिन में डंपर के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव भी पास हुआ था।

अन्य समाचार