सीवान जंक्शन पर टिकट दलालों ने अधेड़ को पीटा

स्थानीय जंक्शन से यदि आप कंफर्म टिकट लेकर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको दलालों से संपर्क करना होगा। अन्यथा आप कंफर्म टिकट की आस में बैठे ही रह जाएंगे। इनदिनों कर्मचारियों व टिकट दलालों की मिलीभगत के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को जंक्शन स्थित रिजर्वेशन हॉल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दलालों ने एक अधेड़ को पीट गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि कंफर्म टिकट के लिए नौतन थाना क्षेत्र के गलियापुर निवासी रामबड़ाई पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय पांडेय जंक्शन पर लगभग दो बजे रात से ही कतार में लगा था। लेकिन, जब तक उसका नंबर आता इसके पहले ही काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने बताया कि अब उसे कंफर्म टिकट नहीं मिल सकता है। जबकि मौके पर उपस्थित दलालों को टिकट दिया जा रहा था। अधेड़ ने जब इसका विरोध किया तो बात आगे बढ़ गयी और दलालों के साथ कहासुनी होने लगी। इसके बाद रिजर्वेशन गेट के सामने ही दलालों ने उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान उसके पास रखे चार हजार रुपये भी छीन लिए। इस मामले में घायल अधेड़ ने चार लोगों के खिलाफ जीआरपी थाने में मारपीट करने व रुपये छीनने का आरोप लगाया है।

क्या कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष
जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मारपीट के बाद एक युवक घायलावस्था में आया था। इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने व रुपये छीनने का आरोप लगाया है। इसके आधार पर आरोपितों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार