जल, जीवन, हरियाली में वैशाली टॉप फाइव में शामिल

हाजीपुर। जल-जीवन-हरियाली अभियान में वैशाली राज्यस्तर पर रैंकिग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ग्रामीण विकास विभाग ने जल-जीवन-हरियाली अभियान का जुलाई 2020 का जिला का रैकिग प्रतिवेदन निर्गत किया है। इसमें वैशाली जिला को टॉप फाइव में जगह मिली है। राज्यस्तर पर समस्तीपुर को प्रथम, वैशाली को द्वितीय, गया को तृतीय, नालंदा को चतुर्थ एवं जहानाबाद को पंचम स्थान में शामिल किया गया है। डीडीसी विजय प्रकाश मीणा की कोशिश से जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। डीएम उदिता सिंह के कुशल मार्गदर्शन और डीडीसी मीणा के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अभियान के तहत काम कर जिले को बड़ी उपलब्धि दिलाई है। विकास एवं हरियाली के साथ अकुशल कामगारों को मिला लाभ जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत सरकारी योजनाओं के पूर्ण होने से जिला का समग्र विकास हुआ है एवं पर्यावरण को संतुलित करने की दिशा में पौधारोपण से हरियाली के क्षेत्र में बढ़ावा मिला है। वहीं अकुशल मजदूरों को बड़ी संख्या में इस योजना से लाभ मिला है। मिशन 2.51 करोड़ पौधरोपण में वैशाली जिला में वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 20ं20-21 में वन प्रमंडल हाजीपुर एवं मनरेगा के तहत नौ लाख पौधे लगाए गए हैं। वहीं वैशाली जिला के कुल क्षेत्रफल 2036 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में 2274 एकड़ में जैविक खेती की जा रही है। 207 पोखर को अतिक्रमणमुक्त कराकर जीर्णोद्धार बताया गया है कि अभियान के तहत वैशाली जिला में 707 सार्वजनिक तालाब व पोखर में से अतिक्रमित 244 में सभी पर वाद की कार्रवाई करते हुए 244 नोटिस निर्गत किया गया है। 237 वादों में अंतिम आदेश पारित कर दिया गया है एवं 207 संरचनाओं को अंतिम रूप से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। लघु, जल संसाधन विभाग के स्तर पर पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले 16 पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मनरेगा योजना से 206 पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह मनरेगा योजना के अन्तर्गत 204 नये जल स्त्रोत (निजी भूमि पर खेत पोखर) का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। जबकि कृषि विभाग के स्तर पर 4 एवं मत्स्य विभाग के स्तर 46 पोखर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 245 कुंआ के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग हाजीपुर के स्तर पर 853 सार्वजनिक कुंआ में से 260 कुंआ का जीर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ करते हुए 245 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 52 सार्वजनिक कुंआ में से 37 कुंआ का जिर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ करते हुए सभी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 28175 सार्वजनिक चापाकल में से 21767 चापाकल के किनारे सोख्ता एवं रिचार्ज पीट जल संरचना का निर्माण मनरेगा योजना से पूर्ण किया गया है। नगर पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र में 2074 सार्वजनिक चापाकलों में से 706 चापाकलों का प्रारम्भ करते हुए 501 स्थलों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विद्युत विपत्र में आई दस फीसदी की कमी

डुमरी बुजुर्ग में मां कालरात्रि की पूजा आज यह भी पढ़ें
जिले में सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत अन्तर्गत वैशाली जिले के 946 सरकारी भवनों का जुलाई 2019 का विद्युत विपत्र जहां 60 लाख 76 हजार रुपये था, वहीं जुलाई 2020 में विद्युत विपत्र 54 लाख 86 हजार रुपये रहा। सरकारी भवनों में लगभग 10 प्रतिशत विद्युत विपत्र में कमी लाते हुए ऊर्जा की बचत की गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार