पावापुरी अस्पताल में इलाज के दौरान पॉजिटिव महिला की मौत

जासं, शेखपुरा: शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय महिला सुमित्रा देवी की मौत कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से हो गई। उनका इलाज दस दिनों से पावापुरी मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा था। पांच दिनों से उनको वेंटिलेशन पर रखा गया था। वे कैंसर नामक बीमारी से पीड़ित थी। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि उनके घर के कई लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे। जो पावापुरी अस्पताल में भर्ती थे। इसी दौरान उनके घर के तीन लोग ठीक हो कर घर लौट गए जबकि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पांच दिनों से वेंटीलेशन पर डॉक्टरों ने उनको रखा था। मंगलवार की दोपहर उनका निधन हो गया। परिवार वालों के सहयोग से दाह-संस्कार का काम पटना जिले के बाढ़ स्थित गंगा घाट पर किया गया है। उनके पुत्र जय हिद प्रसाद, स्वराज हिद और कौशल कुमार ने बताया कि मां ने गरीबी से लालन-पालन करते हुए उन लोगों को बेहतर मुकाम पर पहुंचाया। उनके निधन पर समाजवादी शिवकुमार, शिक्षक रोहित कुमार, भांसो पासवान इत्यादि के शोक संवेदना व्यक्त की है।

नवजात चोरी मामला- अस्पताल में धरना पर बैठी प्रसूता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार