कोरोना वायरस के 32 पॉजिटिव मरीज मिले, 43 लोग हुए स्वस्थ

लखीसराय । मंगलवार को जिले में 32 कोरोना मरीज चिह्नित किए गए। जबकि 43 लोग स्वस्थ हुए। इस तरह जिले में अबतक कुल 1,556 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। इसमें 1,081 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले में 32 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बड़हिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 निवासी 20 वर्षीय युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। जबकि 43 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके पूर्व सोमवार की देर शाम जिले में दो तीन बैंक कर्मी सहित 37 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें एसबीआइ बड़हिया शाखा के एक बैंक कर्मी सहित बड़हिया नगर पंचायत एवं प्रखंड के 15 लोग शामिल हैं। इसके अलावा लखीसराय नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के आठ लोग, एसबीआइ सूर्यगढ़ा शाखा के एक बैंक कर्मी सहित सूर्यगढ़ा प्रखंड के विभिन्न गांव में 12 लोग, हलसी एवं पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

चुनाव से पहले कांग्रेस की गुटबाजी, बंद कमरे में रायशुमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार