धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का खेल

जमुई। जमुई में अवैध बालू का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। बालू कारोबारियों के सामने पुलिस की कार्रवाई भी ढीली पड़ रही है।

नगर थाना क्षेत्र के लक्खापुर गांव में बड़े पैमाने पर अवैध बालू डंप करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां गांव स्थित मंदिर के समीप बालू माफिया द्वारा बालू उठाव कर डंप किया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से बालू माफिया का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि आए दिन बालू माफिया द्वारा पुलिस पर पत्थराव व गोलीबारी तक की घटना को अंजाम दिया जाता है। नाम नहीं छापने की डर से ग्रामीण बताते हैं कि कई महीनों से मंदिर परिसर के समीप माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर बालू डंप किया जाता है, जबकि इसकी जानकारी पुलिस को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजतन अवैध बालू के खेल को लेकर इस गांव में दो पक्षों के बीच हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है। दो वर्ष पूर्व इसी बालू के खेल में लखापुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई थी।
चयन पत्र के लिए महिला सुपरवाइजर ने मांगी एक लाख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार