राशन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं का हंगामा

हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय पर डीलर की मनमानी व राशन नहीं मिलने से नाराज दर्जनों उपभोक्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये उपभोक्ताओं का नेतृत्व शारिक इमाम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के डीलर अपनी मनमानी कर रहे हैं। पंचायत में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को आधार कार्ड पर राशन देना है। लेकिन डीलर ऐसा नहीं कर रहे हैं। लगभग सभी पंचायतों में ज्यादातर डीलर राशन देने में आनाकानी कर रहे हैं। नए राशन कार्ड बने हैं मगर किसी को नये कार्ड पर राशन नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जब कार्डधारियों को ही राशन नहीं मिल रहा है तो आधार कार्ड से क्या राशन मिलेगा। एमओ राकेश रंजन ने बताया कि मई व जून माह का ही राशन उपलब्ध हुआ था जो वितरण किया जा चुका है। आगे दो माह का राशन आने वाला है, बहुत जल्द वितरण किया जाएगा। नया राशन कार्ड में अगर एक व्यक्ति का नाम है तो आरटीपीएस काउंटर पर आधार कार्ड लेकर आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बुधवार के दिन मैं अपने कार्यालय में मौजूद रहता हूं। आक्रोशित जताने वाले लोगों में सतीश यादव, जीउत राम, मेराज अली, चांद अली, वृजानंद शर्मा व गुल्ली यादव थे।

अन्य समाचार