दरौली उपडाकघर में तीन माह से कार्य ठप

स्थानीय बाजार के उपडाकघर विगत तीन माह से कार्य ठप है। बावजूद आज तक इसकी सुधि जिले के पदाधिकारियों ने नहीं ली। फलस्वरुप इस डाकघर में रेकरिंग, आरडी, केवीपी, एनएसी, सुकन्या सहित सभी तरह का लेन-देन ठप है। प्रतिदिन सैकड़ों उपभोक्ता डाकघर में रुपए जमा निकासी, सुकन्या योजना और आरडी खाता में रुपए जमा करने आते हैं, लेकिन पिछले तीन माह से इंटरनेट नहीं रहने पर उपभोक्ताओं का कोई कार्य नहीं हो पाता है। उपभोक्ताओं का काम नहीं होने से हर रोज पोस्ट आफिस के कर्मियों से तू-तू-मैं-मैं, गाली-गलौज हो रही है। कभी-कभी तो मारपीट की भी नौबत आ जा रही है। एक तरफ सरकार कोरोना महामारी में लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रही है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का जमा रुपए उन्हें नहीं मिल रहा है। उपभोक्ता भूलन ठाकुर, सन्तोष गुप्ता उर्फ सन्तोष पेंटर, अरुण कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस गुप्ता ने बताया कि अपने बेटी के लिए सुकन्या योजना पोस्ट आफिस से लिया हूं। तीन माह से पोस्ट आफिस का चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन मेरा सुकन्या का रुपया नहीं जमा हो रहा है। वहीं मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो गई। गोरखपुर इलाज कराने जा रहा हूं। पोस्ट आफिस में अपने खाते से रुपए निकालने आया हूं तो पोस्टआफिस के कर्मियों ने बताया कि विगत तीन माह से इंटरनेट नहीं होने से रुपए नहीं मिलेगा। तीन माह से पोस्ट आफिस की बदहाल स्थिति से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। तीन माह से दरौली डाकघर में सभी काम ठप रहने व बदहाल स्थिति को लेकर मंगलवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री को पत्र लिखकर दरौली डाकघर की समस्या का निदान करने की मांग की है।

क्या कहते हैं पोस्टमास्टर
इस संबंध उपडाकघर के पोस्टमास्टर का कहना है कि गत 22 जून से सर्वर खराब हो गया। लगभग एक दर्जन से अधिक बार मैं डाक निरीक्षक, डाक अधीक्षक को पत्र लिख चुका हूं। लेकिन, अबतक समस्या का निदान नहीं हो पाया है।

अन्य समाचार