जेपीएम : विद्यार्थियों के कॅरियर में मार्गदर्शन को वर्चुवल कार्यक्रम

जेपीएम : विद्यार्थियों के कॅरियर में मार्गदर्शन को वर्चुवल कार्यक्रम

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में '2020 को एड जस्टिस' कम्पेन का एडअपग्रेड वर्चुअल कार्यक्रम की प्राचार्या डॉ मधु प्रभा सिंह ने अध्यक्षता की। 12वीं और स्नातक के बाद छात्रों के कॅरियर की संभावनाओं पर चर्चा की गयी। एडजस्टिस के फाउंडर संजय कुमार ने बताया कि छात्रों को किस तरह से अपने शैक्षणिक जीवन को आगे बढ़ाते रहना है और सफल होना है। स्वयंसेवक रीतिका ने विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों का समाधान बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया। संचालन डॉ. शबाना परवीन मल्लिक तथा धन्यवाद ज्ञापन मुग्धा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में जेपीएम के साथ अन्य महाविद्यालय के भी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

अन्य समाचार