आत्मनिर्भर भारत बनाने की मुहिम को सफल बनाएं

भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने लोगों से मिलकर आत्मनिर्भर भारत के मुहिम को सफल बनाने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधन के बाद भाजपा द्वारा इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के बंगरा और शंकरपुर गांव में लोगों से संपर्क कर इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों से स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ चाईनीज सामान के कम प्रयोग करने की बात कही। देश को आज भी जरूरत के अधिकांश सामान विदेश से मंगाना पड़ रहा है। इसका लाभ विदेशी कंपनियों को मिल रहा है। ऐसे जरूरी सामान के देश में बनने से उत्पादन पर कम खर्च आयेगा। देश के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकेगा। देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि देश के रक्षामंत्री ने पचास से अधिक सामान के देश में बनाने का आर्डर देकर इसकी शुरूआत कर दी है। देश के आर्थिक रूप से मजबूत होने और रोजगार को लेकर इस मुहिम को सफल बनाना होगा। देश भी पांच ट्रिलीयन इकनामी बन सकेगा। मौके पर संदीप सिंह, प्रमोद राय, सिपाही प्रसाद, महेश चौधरी,अर्जुन यादव, वृजेश राय व आकाश सिंह बाबा थे।

अन्य समाचार