चिराग पासवान से मिले वित्तरहित शिक्षक, लगायी गुहार

चिराग पासवान से मिले वित्तरहित शिक्षक, लगायी गुहार

छपरा/ बनियापुर/नया गांव। हिटी
राज्य सरकार की दोहरी नीति व तीन दशक से आर्थिक तंगी झेल रहे वित्तरहित शिक्षकों का शिष्टमंडल लोजपा सांसद एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान से मिल अपनी दुखड़ा सुनाया। नेतृत्व एएनवी के प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन कुमार ने किया। वित्तरहित शिक्षकों ने बताया कि अनुदान देने की घोषणा आज से 13 वर्ष पूर्व की गई थी लेकिन अनुदान का भुगतान नियमित नहीं किये जाने के कारण लगभग 50 हजार शिक्षक भुखमरी व आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। माध्यमिक और इंटरमीडिएट के कर्मियों का 7 से 8 वर्ष का, डिग्री कॉलेज के कर्मियों का 9 से 10 वर्षों का अनुदान बकाया है। वित्तरहित शिक्षकों एवं कर्मियों की सहयोग से 60 प्रतिशत छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 40 वर्षों से वे वेतन न मिलने, अनुदान की आस में कार्य करते रहने के कारण उनकी हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। लॉकडाउन की अवधि में अबतक कुल 42 वित्तरहित शिक्षाकर्मी आर्थिक-अभाव, समुचित इलाज का अभाव, मानसिक तनाव व अन्य रोग से ग्रसित होकर काल के गाल में चले गए। वर्ष 2020 के इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन वित्तरहितो ंके सहारे किया गया था। वित्तरहित शिक्षकों ने समस्या का निदान तथा वेतनमान की मांग की है। सांसद ने समुचित समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। शिष्ट मंडल में प्रांतीय अभियान संचालक प्रो. संजय कुमार, रंजीत कुमार, बीके ओझा, राकेश कुमार, विभा सिन्हा, अनुराधा मिश्रा, गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. मणि भूषण प्रसाद, प्रो.जे , जिला प्रवक्ता उपेंद्र सिन्हा व अन्य थे।

अन्य समाचार