शिक्षकों की हुई कमी तो अलग-अलग रंगों का बनाया परीक्षा फॉर्म

शिक्षकों की हुई कमी तो अलग-अलग रंगों का बनाया परीक्षा फॉर्म

मैट्रिक व इंटर के परीक्षा फॉर्म को सहूलियत से भरवाने की तैयारी
सोशल डिस्टेंस व मास्क के साथ सेनेटाइजर के इस्तेमाल का आदेश
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जिले भर के माध्यमिक विद्यालयों में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2021 के फॉर्म भरने का काम मंगलवार से शुरू हो गया है। विद्यार्थियों के आने से विद्यालयों के कैम्पस गुलजार होने लगे है। हालांकि शिक्षक,अभिभावक समेत विद्यार्थियों के अंदर कोरोना का भी भय सता रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने बताया कि फॉर्म भरने की तैयारी सभी एचएम कर लिए हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है वहां आसानी से फॉर्म भरने की तैयारी अलग-अलग तरीके से की गई है। चन्द्र नयन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, बेनौत के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्राओं की संख्या अधिक व शिक्षकों की संख्या बहुत कम होने की वजह से मैट्रिक व इंटर के संकाय वार परीक्षा फॉर्म का रंग ही बदल दिया गया है ताकि एक ही शिक्षक आसानी से फॉर्म को जमा ले सकें। फॉर्म को तीन रंग में तैयार किया गया है। लाल फॉर्म साइंस व पीला फॉर्म कला के लिए और सफेद फॉर्म मैट्रिक के लिए भरा जाएगा।
27 तक मैट्रिक व 28 तक इंटर के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2021 परीक्षा के फॉर्म 18 से 27 अगस्त और इंटर परीक्षा 2021 के फॉर्म 19 से 28 अगस्त तक भरने का डेड लाइन जारी किया है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्कूल व कॉलेज के अनुसार ऑनलाइन पूरा किया जाएगा। पहले रजिस्ट्रेशन के बाद बोर्ड द्वारा प्रदान की गई यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और इसके साथ ही शुल्क का भुगतान करना होगा। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फॉर्म भरने वाले ही 2021 वार्षिक परीक्षा में उपस्थित होंगे क्योंकि उन्हें ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा।

अन्य समाचार