जेपी विवि : स्नातक व पीजी नामांकन को छात्रों का प्रदर्शन

जेपी विवि : स्नातक व पीजी नामांकन को छात्रों का प्रदर्शन

आरएसए के छात्रों ने विवि के मेन गेट पर की नारेबाजी
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूटने लगा है। कोरोना के बहाने नामांकन प्रििक्रया को लटकाने का आरोप लगाते हुए आरएसए के सदस्यों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। आरएसए छात्र संगठन के नेता व छात्रों ने पीजी व यूजी नामांकन समेत विभिन्न मांगों को लेकर नाराबाजी भी की। छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार जब मैट्रिक व इंटर का परीक्षा फार्म भरवा सकती है एवं इंटर में नामांकन हो सकता है तो जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन आखिर क्यों नहीं कर सकता है? कोविड-19 के आड़ में विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं का कॅरियर बर्बाद होरहा है। जब तक लॉकडाउन है तब तक नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई तो कराया ही जा सकता है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति के नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय के सारे कार्य बाधित हो रहे हैं। प्रदर्शन में संगठन के संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, कुणाल सिंह ,विशाल सिंह, भूषण सिंह, विवेक कुमार विजय, परमजीत कुमार सिंह ,संयोजक प्रमेंद्र कुमार सिंह, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंशु कुमार, राहुल यादव ,छोटू कुमार,गोलू कुमार सिंह ,राम जयपाल महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष मनीष सिंह, कुंदन पासवान व अन्य थे। उधर,विवि प्रशासन ने कहा कि नामांकन शेड्यूल जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द समाधान हो जाएगा।
आरएसए छात्र संगठन की प्रमुख मांगें
स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020- 21 और स्नातकोत्तर सत्र 2018- 20 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2019- 21 में नामांकन प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए। पीएचडी के छात्र छात्राओं के लिए ओपन वाइवा ऑनलाइन लॉकडाउन के दौरान प्रारंभ हो। स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर का नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश तुरंत निर्गत किया जाए। प्री एचडी टेस्ट का आयोजन जल्द से जल्द किया जाए। प्री पीएचडी पास कर चुके छात्र छात्राओं को कोर्स वर्क में नामांकन लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

अन्य समाचार