कमिश्नर ने विम्स में शवों का पोस्टमार्टम शुरू कराने का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल मंगलवार को व‌र्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी पहुंचे। यहां अस्पताल में कोविड केयर एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था देखी। कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के उपचार, भोजन की व्यवस्था एवं मीनू के बारे में जानकारी ली। कहा, सरकार ने विम्स में पोस्टमार्टम की सुविधा के लिए आवश्यक अनुमति दे दी है। इसलिए तत्काल पोस्टमार्टम की व्यवस्था शुरू कराई जाए। इसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर तमाम आवश्यक संसाधन व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सर्जरी विभाग, कैजुअल्टी, ई एन टी समेत अन्य विभागों में की जा रही सर्जरी की सूची देने को कहा। कहा, इस संस्थान को एक मॉडल मेडिकल संस्थान के रूप में विकसित करना है। इसके लिए अस्पताल के अधीक्षक एवं संस्थान के प्राचार्य दिन-रात जुट जाएं। सरकार हर तरह के संसाधन देगी। उन्होंने संस्थान की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। प्राचार्य ने अप्रोच रोड, अतिरिक्त छात्रावास के निर्माण, भवन के रखरखाव की उपयुक्त व्यवस्था, सुरक्षा के ²ष्टिकोण से पुलिस टीओपी बनवाने को कहा। कमिश्नर ने संस्थान के भवन के रखरखाव के लिए सिविल एवं इलेक्ट्रिकल व‌र्क्स के लिए उपयुक्त व्यवस्था कराने को कहा। एप्रोच रोड के लिए अंचलाधिकारी गिरियक को जमीन की समस्या दूर करने को कहा। उन्होंने अस्पताल एवं कॉलेज भवन में प्रत्येक फ्लोर पर उपलब्ध कमरों की खाली जगहों की पहचान कर उनका उपयोग अन्य आवश्यक कार्यों के लिए करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम, एसपी, विम्स के प्राचार्य एवं अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, विभिन्न चिकित्सीय विभागों के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक गण एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बिहारशरीफ-गया एनएच में आरओबी के धीमे निर्माण पर कमिश्नर खफा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार