घरेलू विवाद में छिनतई का आरोप

मधेपुरा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सरोपट्टी में जीजा और साले के बीच पूर्व से चल रहे विवाद के कारण एक चार चक्का वाहन सहित 50 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार एक पक्ष सुपौल जिले के सिमराही वार्ड संख्या 15 निवासी सज्जन कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी को लूटने वाला उसका बहनोई है। जिसे उक्त चार चक्का वाहन उसकी बहन की ठीक ढंग से देखभाल करने के लिए दिया था। जिसके बावजूद भी उसकी बहन पुनीता देवी को उसके बहनोई ठीक से नही रख रहे थे।. जिसके बाद वो अपनी बहन सहित वाहन को लेकर घर सिमराही आ गया था।. गाड़ी लाने के बाद उसके बहनोई ने राघोपुर थाना में एक आवेदन भी दिया था। विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन मंगलवार को जब वह केला खरीदने लालपुर सरोपट्टी आया तो वही पर उसका बहनोई आठ अन्य लोगों के साथ पहुंच गया। और मारपीट कर गाड़ी का चाभी छीन लिया। और गाड़ी लेकर चलता बना। पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन आरंभ की तथा गाड़ी को घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरामद कर लिया।
पूर्ण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को ले दिया आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार