बखरी में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 54 संक्रमित

बेगूसराय : मंगलवार को बखरी में कोरोना विस्फोट हुआ। यहां 153 लोगों की जांच की गई, जिसमें 54 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इसके अलावा गढ़पुरा में 117 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। वहीं चेरिया बरियारपुर में 81 लोगों की जांच की गई, जिसमें तीन व्यक्ति संक्रमित पाए गए। बखरी : मंगलवार को बखरी में कोरोना का विस्फोटक हुआ। 153 लोगों की आरटी पीसीआर जांच में 54 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक इन सभी व्यक्तियों का सैंपल 14 अगस्त को जांच के लिए भेजा गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट में नगर के कई बड़े व्यवसायी भी शामिल हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आने से घनी आबादी वाले नगर पंचायत क्षेत्र के लिए चिताजनक माना जा रहा है। इधर प्रशासन द्वारा पॉजिटिव केस वाले चिन्हित जगहों को सील किए जाने की तैयारी की जा रही है। एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि आगामी छह सितंबर तक लॉकडाउन बढा़ए जाने के बाद भी बखरी में व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। वे पूर्व की भांति ही सुबह छह बजे खुलेगी तथा शाम के तीन बजे बंद होगी। गढ़पुरा : कोरोना जांच के लिए सोमवार को विशेष शिविर सोनमा पंचायत के प्राणपुर गांव में लगाया गया। शिविर में 117 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया है। उक्त जानकारी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकृष्ण ने दी।

विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि सोमवार को सोनमा पंचायत के प्राणपुर गांव में वीटीएम (आरटीपीसीआर) विशेष जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 117 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए पटना भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पीएचसी में जांच चल रहा है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। चेरिया बरियारपुर : पीएचसी समेत प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कुल 81 संदिग्ध लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें तीन व्यक्ति संक्रमित पाए गए। उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ. पृथ्वीराज ने दी। उन्होंने बताया कि पीएचसी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण की रैंडम जांच की जा रही है। संक्रमित मिले व्यक्ति को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार