रघुनाथपुर में लगातार हो रहे हैं विकास के कार्य

रघुनाथपुर प्रखंड की तीन प्रमुख सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का मंगलवार को आरजेडी के रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने शिलान्यास किया। साढ़े तीन किलोमीटर में मौजूद दुदहा से बसंतपुर भाया लौकीपुर की पक्की सड़क का जीर्णोद्धार 122.199 लाख रुपए की राशि से होगा। जबकि खुजवां बाजार से संठी गांव तक 3 किलोमीटर में मौजूद सड़क का जीर्णोद्धार 1.04.582 लाख से और चकरी बाजार से उगो भाया कुशहरा की 3 किलोमीटर में मौजूद सड़क का जीर्णोद्धार 113.322 लाख रुपये से किया जाना है। तीनों सड़कों के शिलान्यास के बाद विधायक ने दावा किया उन्होंने अब तक के कार्यकाल में विकास के अनेक कार्यों को किया है। कहा कि इन तीनों प्रमुख सड़कों के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। कहा कि रघुनाथपुर में पुस्तकालय और निखती कला में नाले के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। दावा किया कि अब दो-तीन सड़क ही ऐसे रह गए हैं, जिनकी स्वीकृति नहीं मिल पायी है। विधायक ने सभी से कोविड-19 के खतरे से लोगों को बचने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। राज्य सरकार से जांच में और तेजी लाने व कोरोना मरीजों की समुचित देखभाल किए जाने मांग की। इस मौके पर राजद के वरीय नेता व पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, कुशहरा पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद यादव, रामचन्द्र सिंह, संवेदक रविन्द्र दुबे, विक्रमा राम, रंजीत सिंह, मोतिउर रहमान, विपत ठाकुर, शमीम अंसारी व ललन माली थे।

अन्य समाचार