कस्तूरबा में लक्ष्य से कम नामांकन पर वेतन नहीं

कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिले के शिक्षा अधिकारियों के साथ डीएम अमित कुमार पांडेय ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम ने जिले में चल रही योजनाओं की खोज खबर ली। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि टाइप 4 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निर्धारित लक्ष्य 50 से कम छात्राओं के नामांकन पर वहीं के कर्मियों को वेतन नहीं दिया जाएगा। वहीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनके प्रखंड में जिन स्कूलों में 9 वीं की पढ़ाई होनी है वहां स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन जमा करें। इसके साथ ही विद्यालयों में टूटे फर्श को मरम्मत करने के लिए तीन दिन के अंदर डीडीसी को रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। इसके साथ ही हुसैनगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैया हिंदी को दो पाली में चलने का निर्देश देने पर कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षक नियोजन, जल-जीवन-हरियाली समेत कई विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान, सभी डीपीओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य समाचार