अस्थावां प्रखंड में अब एक रिग पर समस्या का होगा निवारण

संवाद सूत्र, अस्थावां : लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसके अंतर्गत 50 फीसद कर्मियों के साथ सरकारी कार्यालयों को खोलने का हुक्म दिया गया है। निर्देश के आलोक में मंगलवार को बीडीओ अरविद कुमार ने प्रखंड कार्यालय में कई बदलाव लाए। मॉस्क तथा दूरी के साथ कर्मियों को बैठने का आदेश दिया गया। वहीं शिकायतों के निवारण के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। जिसपर डायल कर समस्या की जानकारी दी जा सकती है। बीडीओ ने समस्या के त्वरित निवारण का भरोसा दिया। बीडीओ ने बताया कि भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए ऐसा किया गया है। कहा कि अब प्रखंड के लोग अपनी समस्या की जानकारी फोन कर घर बैठे दे सकते हैं। अब उन्हें प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा। मालूम हो विगत कुछ महीनों से ग्रामीणों का प्रखंड कार्यालय से संपर्क लगभग टूट गया था। लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण प्रखंड कार्यालय नहीं आ पा रहे थे। जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही थी। विभागीय नंबर फ्लैश होने के बाद अब घर बैठे लोग योजना की जानकारी ले सकेंगे। इस कार्य की पूरे प्रखंड में सराहना की जा रही है।

बिहारशरीफ-गया एनएच में आरओबी के धीमे निर्माण पर कमिश्नर खफा यह भी पढ़ें
----------------------------------------------------------------------------
इन नंबरों पर डायल कर ली जा सकती जानकारी
संबंधित शिकायत कर्मी मोबाइल नंबर
शौचालय राकेश कुमार 9304933215
आवास योजना सुजीत कुमार 8340185646
जन्म मृत्यु विपिन कुमार बिहारी 9155586747
पेंशन संबंधी विपिन कुमार बिहारी 9155586747
आपूर्ति संबंधी अजय कुमार 9122905270
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार