जिले में अभी तक 3293 लोगों हुई कोरोना जांच, 1035 पॉजिटिव, 767 हुए स्वस्थ

जिला में इसके फैलाव को रोकने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनने एवं दूरी बनाकर कार्य करने की जागरूकता का कार्य व्यापक रूप से चल रहा है । मास्क नहीं पहनने वालों पर 50 रूपया का दंड लगाया जा रहा है तथा इन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है । जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि संक्रमण नहीं बढ़े , इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। पुन: लगे लॉकडाउन के बारे में गांव एवं पंचायत स्तर तक माइक से प्रचार कर लोगों को अवगत कराया जा रहा है । अब सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल अरवल में कोरोना की जांच हो रही है तथा पॉजिटिव पाये जाने वालों का इलाज भी कराया जा रहा है । डीएम ने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम 100 लोगों की जांच होनी चाहिए । पॉजिटिव पाये जाने वाले लोगों के घर के सभी सदस्यों के साथ आस - पास के लोगों की भी जांच करें। ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।

आपका नहीं पूरे देश का बेटा था लवकुश : जगदीश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार