चानन में 89 संदिग्ध लोगों की हुई जांच

लखीसराय । बीते दो दिनों से चानन में कोरोना ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर में 89 संदिग्ध लोगों का स्वाब लेकर कोरोना की जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पूर्व सोमवार को भी 59 लोगों की जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। प्रभारी आयुष चिकित्सक ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते दो दिनों से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो में कमी आई है। चानन प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे साफ जाहिर है कि चानन प्रखंड क्षेत्र के लोगों में जागरूकता आई है और वे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जंग जीतने की तैयारी में जुटे हुए हैं। चानन में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 87 है।

रामगढ़ चौक पीएचसी की जांच में मिले सात कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार