एसडीओ व डीएसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

इनके द्वारा प्रखंड के कलेर ,मेहंदीया ,वालिदाद, आदि जगहों के दौरे के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान कंटेनमेंट जोन में पूर्ण लॉकडाउन एवं लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध हो इसका भी निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों की कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया। इन दोनों अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में कोरोना लोग कोरोना की जांच से वंचित ना रहे इसका पूरा पूरा प्रयास करना चाहिए। कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है इसके लिए सभी लोगों को जागरुक होते हुए सरकार के आदेश निर्देश का अनुपालन हृदय से करना होगा ।लॉकडाउन का अनुपालन हर हाल में हो इसके लिए व्यवस्था से जुड़े अधिकारी समाजसेवी बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा। एसडीओ एवं डीएसपी के लगातार दौरे से निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि इन अधिकारियों द्वारा कोरोना का उन्मूलन के लिए काफी तेजी से प्रयास किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है। निश्चित तौर पर इनका मेहनत कोरोना कि चेन तोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। आवश्यकता है इसी तरह के प्रयास की आवश्यकता सभी लोगों को करने की ।

जिले में अभी तक 3293 लोगों हुई कोरोना जांच, 1035 पॉजिटिव, 767 हुए स्वस्थ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार