ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का विकास मेरी प्राथमिकता : रजनीश कुमार

बेगूसराय : बेगूसराय सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत पचंबा के बागबारा में राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में एक वर्ग कक्ष का उद्घाटन विधान पार्षद रजनीश कुमार ने किया। उक्त वर्ग कक्ष आठ लाख 75 हजार रुपये की लागत से बना है। स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर विधान पार्षद द्वारा अनुशंसा की गई थी।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का समग्र विकास हो एवं गांव में रहने वाले हमारे बच्चों को पठन-पाठन में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए वे चितित रहते हैं। इसी कड़ी के तहत कई विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वर्ग कक्ष, पुस्तकालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है। यह विद्यालय इस क्षेत्र का एक पुराना उच्च विद्यालय है। यहां आसपास के पंचायतों के लगभग 22 सौ छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। पठन-पाठन कार्य में हो रही परेशानी को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने विद्यालय के लिए वर्ग कक्ष की मांग की थी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विधान पार्षद का चादर एवं माला से स्वागत किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा, अमीय रंजन पोद्दार, भाजपा नेता दानी शंकर सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार, वर्तमान पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।
अभाविप ने अवैध वसूली को ले विद्यालय प्रबंधन से की मुलाकात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार