अभाविप ने अवैध वसूली को ले विद्यालय प्रबंधन से की मुलाकात

बखरी (बेगूसराय) : कोरोना कालखंड में अभिभावकों पर शिक्षण शुल्क का दवाब कम करने के उद्देश्य से बोर्ड ने जहां इंटर तथा मैट्रिक परीक्षा फॉर्म में निश्चित शुल्क तय कर दी है, वहीं स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन चालान कटवाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बखरी के वार्ड-15 स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क क्रमश: 730 एवं 830 रुपये के बदले आठ सौ और नौ सौ रुपये वसूले जाने पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

अभाविप शिष्टमंडल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार से मिलकर छात्रहित में बोर्ड द्वारा तय शुल्क ही लेने का अनुरोध किया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिस सिंह परमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित में सदैव संघर्ष करने वाली अग्रणी संस्था है। वह किसी भी सूरत में छात्रों की समस्याओं से समझौता नहीं करेगी। छात्रों की शिकायत के आधार पर शिष्टमंडल ने विद्यालय प्रधान एवं डीईओ से वार्ता कर निर्धारित शुल्क लेने की मांग की है। मौके पर नगर मंत्री मनीष कुमार, यूआर कॉलेज के संयुक्त सचिव अनुभव आनंद, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रुकेश कुमार, सुमित सोनी, विकास कुमार, अनुराग केशरी, प्रियांशु त्योहार, शक्ति सिंह, आदित्य कुमार, अंकित सहनी, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार