कार्य एजेंसी की संवेदनहीनता के कारण लोगों के घरों में घुसा पानी

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जिला परियोजना इकाई विश्व बैंक परियोजना गैगन डंकरले एंड कंपनी लिमिटेड के सहयोग से क्षेत्र के पांच पंचायतों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए काम चल रहा है। 5120.00 लाख रुपये की लागत से शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना के तहत लोगों के घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। योजना में

4910.00 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति तथा 210.00 लाख रुपये स्वच्छता पर खर्च करने का प्रस्ताव है।
योजना का शिलान्यास 2013 में धूमधाम से किया गया था। 30 वर्ष की योजना डिजाइन के साथ बूढ़ी गंडक नदी के सतही जल से योजना का खांका तैयार कर काम शुरू हुआ। योजनानुसार प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर जल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित है। इसका संयंत्र श्रीपुर पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे लगाया जा रहा है, जिससे श्रीपुर, चेरिया बरियारपुर, खांजहांपुर, शाहपुर एवं पबड़ा पंचायत में जलापूर्ति की जाएगी। इन पंचायतों में सड़क खोद कर पाइप लाइन बिछाई गई है। परंतु, कार्य एजेंसी की संवेदनहीनता के कारण कहीं पर पाइप खोल कर छोड़ दिया गया है तो कहीं पर सड़क को तोड़ दिया गया है। फलत: मंगलवार को चेरिया बरियारपुर पंचायत के वार्ड नौ में बूढ़ी गंडक तटबंध के किनारे पाइप खुला रहने के कारण एकाएक पानी का तेज बहाव गांव में प्रवेश कर गया और गांव में अफरातफरी मच गई। पानी का तेज बहाव महेश साहनी सहित कई लोगों के घरों में प्रवेश कर गया। बताया जाता है कि संयंत्र के ट्रायल के लिए पाइप लाइन में पानी को छोड़ा गया था। परंतु, कार्य एजेंसी के असंवेदनशील रवैए के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाढ़ से आशंकित लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने पानी के बहाव की सूचना विभाग के अभियंता को दी। सूचना पर पीएचईडी के कनीय अभियंता विद्यानंद सिंह पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेकर पानी के प्रवाह को बंद कराया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अभाविप ने अवैध वसूली को ले विद्यालय प्रबंधन से की मुलाकात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार