सीवान में फिर 60 कोरोना के मरीज मिले

चार कोविड केयर सेंटरों पर 84 का चल रहा इलाज

चार कोविड केयर सेंटरों पर 84 का चल रहा इलाज
डॉक्टरों ने केयर संटरों का लिया जायजा, मिले रोगी से
सेंटर पर चिकित्सा के साथ ही दी जा रही अन्य सहुलियतें
बिहारशरीफ। निज संवाददाता
जिला के चार कोविड केयर सेंटरों पर 84 कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज चल रहा है। जबकि, अन्य पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य की रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है। बुधवार को डॉ. राम मोहन सहाय ने बिहारशरीफ बीड़ी मजदूर अस्पताल का जायजा लिया। अन्य सेंटरों पर भी डॉक्टरों ने दौरा किया। डॉ. सहाय ने कहा कि कोरोना से हम सतर्क रहकर ही जीत सकते हैं। इससे घबराने की बजाये सावधान रहने की आवश्यकता है। सेंटर व होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव रोगियों से संपर्क साधकर उन्हें मेडिकल समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इन सेंटरों पर चिकित्सा के साथ ही अन्य सहुलियतें दी जा रही हैं। फिलहाल चार सेंटरों पर ही रोगी हैं। अन्य सेंटरों पर एक भी रोगी नहीं है। लेकिन, वहां भी सारी सुविधाएं बहाल हैं। ताकि, आवश्यकता पड़ने पर लोगों को यहां रखा जा सके।
किस कोविड केयर सेंटर पर कितने रोगी-
बिहारशरीफ बीड़ी मजदूर अस्पताल- 27
पावापुरी मेडिकल कॉलेज- 37
हिलसा सेंटर- 11
राजगीर सेंटर- 9

अन्य समाचार