23 नए पॉजिटिव के साथ 1328 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

जमुई। कोविड- 19 का बढ़ता प्रकोप जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रत्येक दिन संक्रमितों की संख्या छलांग लगा रही है। बुधवार को भी 23 नए मामले के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 1328 पर पहुंच गई है। मिले नए संक्रमितों में अधिकांश झाझा प्रखंड के 14 संक्रमित शामिल हैं। जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अबतक जिले में 1086 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 4 की मौत हुई है। फिलहाल 235 ऐक्टिव केस हैं। जिसे क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 नए मामले में झाझा के विभिन्न्न क्षेत्रों से 14 के अलावा चकाई से 2, गिद्धौर 3, खैरा 1, सोनो 2, और बरहट से 1 संक्रमित शामिल हैं। जिसमें एक एसएसबी के जवान भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना के मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार