स्नातक नामांकन: जेपीयू में नये सत्र को 29 से ऑनलाइन आवेदन

स्नातक नामांकन: जेपीयू में नये सत्र को 29 से ऑनलाइन आवेदन

28 सितंबर से मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में नामांकन
छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
इंटर पास करने वाले विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों में 29 अगस्त से स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 में नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। डीएसडब्ल्यू डॉ उदय शंकर ओझा ने बताया कि विवि की नामांकन समिति की बैठक बुधवार को ऑनलाइन हुई। यूमिस के प्रतिनिधि समेत अधिकतर सदस्य शामिल हुए। नामांकन का संभावित शेड्यूल जारी किया गर्या। थोड़ा-सा फेर बदल की संभावना भी बन रही है क्योंकि छात्र हित में बेहतर निर्णय लिए गए है। थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि अब तक तीन ही कॉलेज का विकल्प मिलता था लेकिन अब दस कॉलेज का विकल्प मिलेगा ताकि विद्यार्थियों का नामांकन अंक के आधार पर किसी न किसी कॉलेज में जरूर हो जाएगा। नामांकन प्रक्रिया को सुलभ करने के लिए यूएमआईएस के इंजीनियरों को भी समय लगेगा। शुल्क भुगतान भी इस बार ऑनलाइन ही होगा। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि इसी कारण देर हो रहा है विद्यार्थियों को थोड़ा सा धैर्य रखना होगा क्योंकि उनके हित में ही विवि प्रशासन कार्य कर रहा है।
ऑनलाइन आवेदन जेपीयू की वेबसाइट पर 29 अगस्त से 12 सितंबर के बीच लिया जायेगा। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के तहत ही स्नातक में ऑनलाइन नामांकन होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही 17 सितंबर को मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगी । 28 सितंबर से कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। कटऑफ लिस्ट परीक्षा में मिले अंक व आरक्षण रोस्टर के आधार पर जारी होगा।

अन्य समाचार