दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास

भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बुधवार को 192.97 लाख (एक करोड़ बानबे लाख संतानबे हजार) रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया। स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से बनने वाली इन दोनों सड़कों का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास किया। उन्होंने सरायपड़ौली गांव में भीखर साह के दुकान से लेकर दक्षिण रेलवे लाइन तक 40.76 लाख (चालीस लाख छिहत्तर हजार) रुपए की लागत बनने वाली 0.55 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया। वहीं दूसरी 2.07 किलोमीटर लम्बी सड़क का चोरौली पंचायत भवन के पास शिलान्यास किया। यह सड़क भीखमपुर पंचायत के चोरौली स्थित पंचायत भवन के पास एनएच 331 से निकल कर मछगरा दूबे टोला तक जाती है। इस सड़क का निर्माण 152.21 लाख(एक करोड़ बावन लाख इक्कीस हजार) रुपये की लागत से होगा। इस अवसर पर विधायक श्री साह ने बताया कि इन दोनों सड़कों का निर्माण हो जाने से लोगों वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होगी। इसके बन जाने से लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। वर्षा होने पर भी आवागमन सुगम होगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव पटेल, प्रफुल्ल राज पांडेय, विजय यादव, दारा सिंह, संतोष चौहान, विजयशंकर पांडेय, पंकज दूबे, मुकुल कुमार, विजयशंकर प्रसाद, श्यामकिशोर प्रसाद, दिनेश शाह, मनीष कुमार पासवान, जनक साह, कन्हैया प्रसाद, सूरज दूबे, अकाश कुमार, रविरंजन, अंकित दूबे, अभिषेक दूबे, सुरेन्द्र राम, देहरी साह, बिहारी महतो, हरेराम साह, राहुल कुमार, सुनील यादव, रविन्द्र प्रसाद व मुन्ना यादव थे।

अन्य समाचार