सूता फैक्ट्री से गोपालगंज मोड़ तक लगी ट्रकों की लंबी कतार

शहर के गोपालगंज मोड़ से तरवारा मोड़ तक लगने वाले जाम के समान अब सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर गोपालगंज मोड़ से सूता फैक्ट्री तक हर रोज जाम लगना अब आम बात हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से दारोगा राय कॉलेज में थोक सब्जी मंडी को शिफ्ट किया गया है, इस रुट पर जाम आए दिन लग रहा है। बहरहाल, गोपालगंज मोड़ से सूता फैक्ट्री तक बुधवार की सुबह भीषण जाम लग गया। जाम की यह समस्या करीब तीन घंटे तक बनी रही। इस कारण से गोपालगंज मोड़ से गोपालगंज जाने वाले रास्ते में भी जाम की समस्या खड़ी हो गई थी। दरअसल, शहर के दारोगा राय कॉलेज के ठीक सामने बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब 16 चक्का वाले ट्रक का गुल्ला अचानक टूट गया। इस कारण से गोपालगंज मोड़ से सूता फैक्ट्री तक देखते ही देखते एक तरफ ट्रकों की लंबी कतार लग गई। गोपालगंज मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस तो कॉलेज के समीप ट्रैफिक प्रभारी शाहजहां खां जाम हटवाने में लगे रहे। मुख्य मार्ग पर ट्रकों की लाइन लगने से बगल से छोटी-छोटी गाड़ियों व बाइक को रास्ता देकर ट्रैफिक पुलिस आगे बढ़ा रही थी। जाम में घिरे लोगों ने बताया कि इस रुट में पहले कभी-कभार जाम लगता था लेकिन जब से दारोगा राय कॉलेज परिसर में लॉकडाउन के दौरान थोक सब्जी मंडी को शिफ्ट कर दिया गया है, जाम आए दिन लग रहा है।

अन्य समाचार