रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य में लगे ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया में बुधवार को रेलवे ढाला के गेट संख्या-12 के पास रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य में लगे ट्रॉली में तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे ट्रॉली की सहायता से विद्युतीकरण का काम कर रहे मजदूरों में तीन घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए तत्काल बसन्तपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में गया जिले के पिन्टू कुमार(22 वर्ष) व गोपी पाल(50वर्ष) तथा मढ़ौरा के गुड्डू कुमार(20 वर्ष) हैं। विद्युतीकरण का काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि वे लोग करीब 20 की संख्या में रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम रहे थे। वे लोग महाराजगंज से मशरक की तरफ काम करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान जब वे लोग मलमलिया में स्टेट हाईवे 73 पर बने रेलवे पुल के पास पहुंचे, तभी मशरक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे लोग तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके तीन साथी मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी लेकर बसंतपुर की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि काम के दौरान रेलवे का फाटक हमेशा खुला रहता है। रेलवे फाटक के पास कोई गेटमैन नहीं रहता है। मजदूर विद्युतीकरण का जब काम कर रहे थे उस समय भी फाटक खुला हुआ था।

गेट का खुला रहना घोर लापरवाही
लोगों का कहना है कि इस रास्ते से दिल्ली, लखनऊ, सीवान, महम्मदपुर होकर पटना, कोलकाता, सिलीगुड़ी, रांची, टाटा, बोकारो सहित कई बड़े शहरों के लिए वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में गेट का खुला रहना घोर लापरवाही को दर्शाता है। रेलवे फाटकों के गेट के खुला रहने से इसके पहले भी कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी हैं। बावजूद रेलवे के अफसर अभी तक नहीं चेते है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के निर्देश पर एएसआई सी पी पासवान ने घटनास्थल पहुंच मजदूरों से पूछताछ की। इसके बाद वे आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।

अन्य समाचार