इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को नहीं ढूढ़ पाई सीवान पुलिस

शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र में रांची निवासी बीटेक के छात्र हर्षित की हत्या के दो महीने से अधिक समय गुजर चुके हैं। बावजूद मुख्य अभियुक्त इनकम टैक्स इंस्पेक्टर प्रसून पंकज समेत अन्य आरोपित पुलिस नहीं ढूढ़ पाई हैं। हर्षित के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर रोष व्यक्त करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से कार्रवाई की मांग की है। पिता रमेश सिंह ने डीजीपी से फरियाद लगाते हुए कहा है कि अन्य मामलों में पुलिस आरोपितों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लेने की बात करती है जबकि इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है। गौरतलब है कि 11 जून को हर्षित की हत्या उसके दोस्त प्रीतम कुमार मिश्रा के किराए के कमरे पर कर दी गयी थी। हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रीतम का दोस्त और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर प्रसून पंकज है। उस रात सभी ने पार्टी के दौरान शराब पी थी। इसके बाद मामूली विवाद को लेकर हर्षित और इंस्पेक्टर के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। फिर इंस्पेक्टर ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर हर्षित की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने उसी दिन प्रीतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन इंस्पेक्टर प्रसून पंकज अभी भी पकड़ में नहीं आ सका है।

क्या कहते हैं एसपी
एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर प्रसून पंकज को गिरफ्तार करने के लिए दो बार पुलिस की टीम उसके पैतृक गांव गयी थी। हालांकि इस दौरान उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। कांड का अनुसंधान जारी है। जल्द मुख्य आरोपित समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अन्य समाचार