मोहर्रम का नही निकलेगा जुलूस, नही बनेंगे बड़े ताजिया

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सदर एसडीओ रामबाबू बैठा के कार्यालय कक्ष में बुधवार को हुई। इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस नही निकलेगा वही बड़े ताजिया का निर्माण नही किया जायेगा, जबकि छोटे छोटे ताजिया जहां बनेंगे उसका विधि विधान से समापन उसी स्थान पर कर दिया जाएगा। सदर एसडीओ ने कहा कि मिट्टी लाने पांच लोग से अधिक नही जायेंगे वही इस दौरान बाजा भी नही बजाया जाएगा। बैठक में मुस्लिम समुदाय ने अनुमंडल प्रशासन को बताया कि आपसी सहमति से अपने अपने इलाके से ताजिया का जुलूस नही निकाले जाने देंगे।

साथ ही चांद देखने के बाद मोहर्रम की तिथि मुकर्रर की जाएगी। बैठक में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, शांति समिति के सुधीर जायसवाल, प्रमिल कुमार गोप, संतोष कुमार, संजय श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, श्रीनिवास यादव, विजय कुमार गुप्ता, मो कलीम, मुमताज अहमद, इजहार अहमद, मो सहजाद गनी, मो फजल व मो उमर फरीद मौजूद थे।

अन्य समाचार