जमीन की रजिस्ट्री पर कोरोना का साया, लॉकडाउन से राजस्व को नुकसान

दरभंगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के कारण जमीन की खरीद-बिक्री का काम ठप सा पड़ गया है। मार्च महीने के बाद से राज्य भर में लागू लॉकडाउन के कारण जमीन रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में काफी कमी आ गई है। इससे विभाग को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। सामान्य दिनों में जिला अवर निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री के लिए लोगों की लाइन लगी रहती थी। परिसर में पांव तक रखने की जगह नहीं मिलती थी। लेकिन, हालात आज बदले नजर आते है। परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आता है। एक्का-दुक्का लोग ही जमीन की रजिस्ट्री की पहुंच रहे है। कातिबों से गुलजार रहने वाला यह परिसर सूना-सूना सा नजर आ रहा है। कार्यालय के मुख्य द्वार पर बिना लोगों की स्क्रीनिग के अंदर आने की इजाजत नहीं है। लॉकडाउन अवधि में केवल उन्हीं लोगों को रजिस्ट्री कराने की इजाजत है, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन समय ले रखा है। सूत्रों की मानें तो सामान्य दिनों में एक सौ से अधिक लोगों की रजिस्ट्री होती है। जबकि, लॉकडाउन अवधि में यह आंकड़ा कभी-कभी शून्य तक रहा है। कोरोना के कारण कई लोग डर से भी रजिस्ट्री को नहीं आ रहे है।

हरतालिका तीज कल, महिलाओं में उत्साह यह भी पढ़ें
-------------------
अगस्त महीने में रजिस्ट्री का आंकड़ा
तारीख रजिस्ट्री की संख्या 1 अगस्त 0 2 अगस्त 0 3 अगस्त 0 4 अगस्त 4 5 अगस्त 37 6 अगस्त 37 7 अगस्त 43 8 अगस्त 39
10 अगस्त 38 12 अगस्त 37
13 अगस्त 49
14 अगस्त 41
17 अगस्त 33
18 अगस्त 31
19 अगस्त 35
--------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार