विवि में बंद की अवधि बढ़ी 6 सितंबर तक

आरा। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर वीर कुंवर सिंह विवि आगामी 6 सितंबर तक बंद रहेगा। इस अवधि में सभी अधिकारी व शिक्षक मुख्यालय में रहेंगे। बिना अनुमति के कोई मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।आवश्यक कार्य के लिए विद्यार्थी कालेज कार्यालय जा सकते हैं। इसकी जानकारी प्रभारी कुलसचिव डा. संजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गृह विभाग के निर्देशानुसार विवि के स्नातकोत्तर विभाग, स्व वित्त पोषित संस्थान, अंगीभूत व संबद्ध कालेज आगामी 6 सितंबर तक बंद रहेंगे। सभी विभागाध्यक्ष संकायाध्यक्ष, पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारि अपने कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे। ये सभी सुनिश्चित करेंगे कि सिर्फ 50 फीसद कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित हों। उन्होंने बताया पठन-पाठन के अलावा अन्य गतिविधियां पहले की आनलाइन चलते रहेगी। बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए विवि विगत 25 अप्रैल से बंद है।


-----------------
जुलाई माह का वेतन किया भुगतान
जासं, आरा: वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने सभी शिक्षक व कर्मचारियों के जुलाई माह का वेतन भुगतान कर दिया। इसके अंतर्गत पीजी विभाग,अंगीभूत कालेज व अधिकारियों के वेतन शामिल है। प्रभारी कुलसचिव डा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई माह का वेतन भुगतान कर दिया गया। वेतन भुगतान में विलंब का कारण विभिन्न कालेजों से वेतन विपत्र नहीं आना बताया गया।
------------
पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा फार्म भरे जाएंगे 25 तक
जासं, आरा: वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2020-2023 की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करके 25 अगस्त तक कर दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि लाकडाउन के कारण पीजी सेमेस्टर वन का अभी तक परीक्षा फार्म नह़ी भरा जा सका है। इसलिए विवि प्रशासन ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2019-2022 की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करके 25 अगस्त तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसा छात्र हित में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के कारण किया गया है। उपयुक्त तिथि तक परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के भरे जाएंगे।
---------------
स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा फार्म भरे जाएंगे 6 तक
जासं, आरा: वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2017-2020 की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करके 6 सितंबर तक कर दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि लाकडाउन के कारण स्नातक पार्ट थर्ड का अभी तक परीक्षा फार्म पूरी तरह नह़ी़ भरा जा सका है। इसलिए विवि प्रशासन ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2020-2023 की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी,ताकि गांवों के विद्यार्थी परीक्षा फार्म भर सके। उन्होंने बताया कि ऐसा छात्र हित में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के कारण किया गया है। उपयुक्त तिथि तक परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के भरे जाएंगे। बता दें उपयुक्त सत्र की परीक्षा फार्म करीब तीन माह से भरे जा रहे हैं।
----------------
लंबित रिजल्ट के निपटारा करने में जुटा विवि प्रशासन
जासं, आरा: विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग ने विभिन्न सत्रों की परीक्षा के लंबित रिजल्ट को दुरुस्त किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट वन व सेकंड के करीब एक हजार आवेदनो़ं का निपटारा किया गया। इसके अंतर्गत मा‌र्क्स फाइल से मार्कस को चढ़ाया गया। उसमें अधिकांश सासाराम नोडल सेंटर की उत्तर पुस्तिकाएं व मा‌र्क्स फाइल थी। उन्होंने बताया जिन छात्र-छात्राओं का अभी तक अंक पत्र नहीं मिले थे। उन्हें जल्द भेज दिए जाएंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार