पार्ट वन में नामांकन को ले ऑनलाइन आवेदन 29 से

जागरण संवाददाता, छपरा :

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड (सत्र2020-23) में ऑनलाइन नामांकन 29 अगस्त से 12 सितंबर तक होगा। नामांकन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (यूएमआइएस) की बेबसाइट पर द्भश्च1ड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ.श्रह्मद्द/ द्भश्च1.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन करना होगा।
यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई नामांकन समिति की बैठक में लिया गया है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के अंगीभूत एवं संबद्ध 31 कॉलेजों में करीब 36 हजार सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। नामांकन समिति ने इस वर्ष कई बदलाव किया है। विद्यार्थी नामांकन के लिए 10 कॉलेजों का विकल्प दे सकते हैं। इतना ही नहीं मेधा सूची के प्रकाशन में विद्यार्थी के लोकेशन पर भी ध्यान दिया जाएगा। उनके घर के नजदीक में नामांकन की सुविधा दी जाएगी। विवि के विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में भी ऑनलाइन नामांकन लेने पर सहमति बनी है। उसके लिए पुन: बैठक कर शिड्यूल जारी किया जाएगा। पार्ट वन में प्रथम सूची में सीट बचने पर द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन होगा। बैठक में डॉ. शंकर साह, डीएसडब्लू डा. उदय शंकर ओझा, डॉ. शंकर साह, डॉ. एसआर शफी, डॉ. रामध्यान राय, डॉ. प्रमेंद्र रंजन सिंह, डॉ. मधु प्रभा सिंह आदि उपस्थित थी।
पूर्व के विवाद में दो पड़ोसी भिड़े, 11 घायल यह भी पढ़ें
इनसेट :
पार्ट वन सत्र - 2020- 23 में नामांकन का शिड्यूल
- आवेदन फार्म आनलाइन करने की तिथि -29 अगस्त से 12 सितंबर तक
- ऑनलाइन का वेबसाइट द्भश्च1ड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ.श्रह्मद्द/ द्भश्च1.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ
-औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन - 17 सितंबर
- त्रुटि में सुधार एवं संशोधन - 20 सितंबर
- मेधा सूची का प्रकाशन - 25 सितंबर
- कॉलेज में नामांकन - 28 सितंबर से पांच अक्टूबर

इनसेट :
जेपीयू में पार्ट वन में किस संकाय में कितना है सीट :
*मानिकी संकाय - 7440
*सामजिक विज्ञान संकाय - 10096
*विज्ञान संकाय - 15793
*वाणिज्य संकाय - 1200 इनसेट :
पीजी के दो सत्रों का नामांकन सात सितंबर से
जासं, छपरा : पीजी दो सत्र (सत्र-2018-20 एवं 2019-21) में नामांकन सात - 14 सितंबर तक यूएमआइएस से ऑनलाइन होगा। डीएसडब्लू डॉ. उदय शंकर ओझा ने बताया कि वेबसाइट- द्भश्च1ड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ.श्रह्मद्द/ द्भश्च1.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। पीजी के दो सत्रों का नामांकन एक साथ हो रहा है। इसलिए वेबसाइट पर दोनो सत्र का जिक्र होगा। विद्यार्थी को जिस सत्र में नामांकन करना होगा। इस पर जाकर आवेदन करना होगा।
पीजी (सत्र-2018-20 एवं 2019-21) में नामांकन का शिड्यूल
- आवेदन फार्म आनलाइन करने की तिथि -सात -14 सितंबर तक
- ऑनलाइन का वेबसाइट द्भश्च1ड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठ.श्रह्मद्द/ द्भश्च1.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ
-औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन - 18 सितंबर
- त्रुटि में सुधार एवं संशोधन - 21 सितंबर
- मेधा सूची का प्रकाशन - 28 सितंबर
- कॉलेज में नामांकन - एक - सात अक्टूबर
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार