हरित जीविका हरित बिहार के तहत हुआ पौधरोपण

रघुनाथपुर प्रखंड के मुख्य सड़क पर कौसड़ मोड़ से नेवारी मोड़ के बीच हरित जीविका हरित बिहार के तहत जीविका की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क के दोनों तरफ 102 की संख्या में छायादार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम की शुरुआत मनरेगा डीपीओ पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी जीविका राकेश कुमार नीरज, एसपीएम (स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर) पुष्पेन्द्र कुमार तिवारी, संजय मिश्रा व बीपीएम आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मनरेगा डीपीओ ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिए। कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। इन पौधों के बदौलत ही हम ऑक्सीजन की प्राप्ति करते हैं। जीविका डीपीएम ने कहा कि महिला ग्राम संगठन समूह जगह-जगह पेड़-पौधे लगाने का काम कर रही हैं। जिससे निरंतर पर्यावरण संतुलन में सुधार हो रहा है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टस्टिंग को ख्याल रखा गया। सभी लोग मास्क पहने हुए थे। आम लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और नियमित मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई। पौधरोपण कार्यक्रम में एसी पुल्स कुमार सिंह, विकास कुमार, रिंकू देवी, मनोहर कुमार, लाल बहादुर पासवान, अजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, एचएनएफ एमआरपी गोपीनाथ सोनी और सुंदर लाल पासवान थे।

अन्य समाचार