गलत अभियोग लगाकर अनशनकारी कांग्रेसियों पर किया गया मुकदमा

सीतामढ़ी । कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने कहा कि धरना-प्रदर्शन का गलत अभियोग लगाकर अनशनकारी कांग्रेसियों पर अंचलाधिकारी डुमरा अफसा परवेज द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अनशन पर बैठे सभी शारीरिक दूरी व मास्क लगाए थे। डुमरा थानाध्यक्ष के विरुद्ध शराब माफिया से मिलकर शराब बेचवाने का उनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की गई थी। इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा की जा रही है। वही, कांग्रेस के दो वरिष्ठ अनुसूचित जाति के विरेंद्र राम व राघवेंद्र राम ने डुमरा थाना प्रभारी के विरुद्ध न्यायालय मे मुकदमा किया है। इसी कारण गलत तथ्य अंचलाधिकारी को देकर डुमरा थाना प्रभारी गलत मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि अनशन कार्यक्रम की सूचना जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी उनके द्वारा पूर्व में भी वाटसएप नंबर पर दी गई थी। ऐसी परिस्थिति में किसी भी अनशन करने वाले व्यक्ति द्वारा सरकार के निर्देश का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। लॉकडाउन में अनशन करने पर कहीं भी प्रतिबंध नहीं है। अनशन के कार्यक्रम को धरना-प्रदर्शन लिखकर प्राथमिकी दर्ज कराने का अंचलाधिकारी का निर्णय न्यायोचित नहीं है। कहा कि उनके द्वारा जिला पदाधिकारी व सदर अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर मुकदमा वापस करने का आग्रह किया गया है।

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार