सुबह छह से दस बजे तक बिकेगी सब्जी, चार बजे तक खुलेंगी किराना दुकान

कैमूर : जिले में अनलॉक तीन शुरू हो गया है। लेकिन लोग कोरोना को लेकर अभी भी गंभीर नहीं है। थोड़ी छूट मिलते ही लोग लापरवाही बरतने लग रहे हैं। सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक लगातार दुकानें खुलने के चलते भीड़ भी हो रही है। यह लापरवाही देख डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन किया है। इस परिवर्तन के अनुसार अब सुबह छह से दस बजे तक सब्जी की बिक्री होगी। वहीं छह बजे से ही शाम चार बजे तक किराना की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। अन्य तरह की दुकानों को खोलने का समय 12 बजे और बंद करने का समय चार बजे निर्धारित कर दिया गया है। लेकिन मेडिकल स्टोर, सर्जिकल सामान की दुकानें, पैथलैब एवं जांच घर के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये दुकानें सामान्य तरीके से चलेंगी। जानकारी के अनुसार अन्य प्रावधान पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे। डीएम ने यह निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी उपरोक्त नए निर्देशों का सख्ती से पालन कराएंगे। बता दें कि 17 अगस्त को सरकार के स्तर से लिए निर्णय के अनुसार छह सितंबर तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई। प्रशासन के तरफ से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन दुकानों के खुलने से लोगों की भीड़ हो ही जा रही है। बिना मास्क के लोग दुकान पर खड़ा हो रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिग की तो धज्जियां उड़ रही हैं। यह देख डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी बाजारों में दुकानों पर भी पहुंच कर जांच करें। इस दौरान कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों व लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई भी करने का निर्देश डीएम ने दिया है। डीएम का निर्देश मिलते ही बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।

धर्मेंद्र ने अगरतला में आयोजित स्कीपिग गेम में बनाया विश्व रिकॉर्ड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार