छोटे व मध्यम व्यापारी को मिले राहत: राजद

बेगूसराय। बुधवार को लॉकडाउन के दौरान बाजारबंदी को लेकर कचहरी रोड स्थित होटल नटराज के समीप राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। बेठक की अध्यक्षता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू ने की। मौके पर स्थानीय दुकानदारों से चर्चा करने के बाद जिला प्रशासन से छोटे व मध्यम व्यापारी को लॉकडाउन अवधि में व्यवसाय करने की अनुमति देने की मांग की गई। इस संबंध में डीएम को एक मांगपत्र भी सौंपा गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव व राजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू ने कहा कि विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने वाले छोटे दुकानदार व मध्यम व्यापारियों की आजीविका उनके रोजगार पर ही टिकी है। बीते चार माह से सरकारी नियमों का अनुपालन करते हुए छोट व मध्यम व्यापारियों की कमर पूर्व से टूट चुकी है। वहीं दुकान मालिक का किराया, बिजली बिल के भुगतान, नगर निगम के टैक्स, कर्मचारी का वेतन, बैंक के कर्ज की किश्त, आयकर, जीएसटी समेत अन्य प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष समस्याएं मुंह बाएं खड़ी है। बैठक में सर्व सम्मति से लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों पर लादे गए मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की गई। बैठक के बाद डीएम को पत्र भेज कर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मौके पर महादेव साह, सुधीर सिंह, मो. इकबाल पटेल, मनोज महतो, मुनटुन मोची, पंकज पासवान, मो. सत्तार, रवि कुमार, कुंदन कुमार समेत दर्जनों दुकानदार व राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार