सदानंदपुर में बने पावर सब स्टेशन का उद्घाटन कल

सुपौल। सरायगढ़ प्रखंड के सदानंदपुर में 7.45 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर सब स्टेशन का उद्घाटन एवं सुपौल प्रखंड के बसबिट्टी पंचायत में 7.58 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर सब स्टेशन का शिलान्यास शनिवार को दिन के 11.30 बजे ऑनलाइन के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर जिले के सांसद के साथ सभी विधायक, विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे।

जदयू जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस पावर सब स्टेशन के बन जाने से बिजली आपूर्ति सुपौल जिले में निर्बाध रूप से जारी रहेगी और दर्जनों पंचायत को इससे लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला जदयू के सभी साथियों के द्वारा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का आभार व्यक्त किया। साथ ही तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सेवा शर्त की प्रति जला कर शिक्षकों ने जताया विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार