अपहरण मामले में बरामद नाबालिग कोरोना संक्रमित

किशनगंज। टाउन थाना की पुलिस के द्वारा अपहरण मामले में बरामद की गई नाबालिग पीड़िता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को इस मामले से संबंधित आधा दर्जन पुलिसकर्मी कोरोना जांच कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। रिपोर्ट के लिए अब शुक्रवार तक इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वजह से पुलिसकर्मियों के बीच भय का माहौल व्याप्त है। वहीं कोरोना संक्रमित नाबालिग को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के महेशबथना स्थित रूरल हेल्थ सेंटर में आइसोलेट कराया गया है।

बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस के दिन नाबालिग के गायब होने पर स्वजनों के द्वारा टाउन थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए गत मंगलवार को टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नाबालिग अपहृता को समस्तीपुर से बरामद से किया था। समस्तीपुर पुलिस की सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान शहर के मोतीबाग वार्ड नंबर सात निवासी आरोपित पप्पू राय, पिता लाल बहादुर राय को भी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को ही किशनगंज लाने के बाद पुलिस ने आरोपित पप्पू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। हालांकि जेल भेजे जाने से पूर्व जांच कराया गया था। जिसमें आरोपित का रिपोर्ट निगेटिव आया था। जबकि बरामद नाबालिग का मेडिकल जांच और 164 का बयान कराया गया। इस दौरान केस के अनुसंधान कर्ता सहित कई अन्य पुलिसकर्मी भी पीड़िता के साथ थे। बुधवार शाम को पीड़िता का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे। जिसके बाद गुरुवार को संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी जांच कराने पहुंचे।
बारिश से किसानों को मिली राहत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार