बांह पर काली पट्टी बांध किसान सलाहकारों ने जताया विरोध

बिदुपुर। विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड के तमाम किसान सलाहकारों ने संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अपनी-अपनी बाहों पर काली पट्टी लगा कर विरोध जताया। इस दौरान अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर विभाग के सचिव को पत्र भेजा।

मालूम हो कि किसान सलाहकार को कृषि समन्वयक बनाने, जबतक पूर्णकालिक सरकारी सेवक नहीं बनाया जाता तबतक महंगाई को देखते हुए 25 हजार मानदेय का भुगतान करने, कोरोना काल में जान गंवाने वालों के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने, कृषि को छोड़ कर अन्य विभागों से अलग करने, सेवा शर्त नियमावली बनाकर जनसेवक की भर्ती में सुविधा देने, मानदेय में वृद्धि करने आदि की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष सह किसान सलाहकार प्रेम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष  सुनील कुमार, सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत ठाकुर, रानी कुमारी, रवि रंजन कुमार,विनोद राम, सुधीर कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
महुआ के मंगुराही गांव में एक ही रात में दो घरों में चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार