वनकर्मियों की छापेमारी में तस्करी की लकड़ी जब्त

बगहा। वीटीआर के वन क्षेत्रों में अवैध पातन कर बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग काफी सक्रिय है। इसको लेकर लगातार गश्त अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर वीटीआर के वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र में तस्करी को ले जाई जा रही लाखों रुपये कीमत की लकड़ी को जब्त किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर वन क्षेत्र के वनकर्मियों की टीम ने सिरिसिया वन कक्ष संख्या 11 में छापेमारी कर करीब एक लाख रुपये मूल्य की शीशम की लकड़ी को जब्त किया है। छापेमारी का नेतृत्व मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने किया। जिसमें वनरक्षी प्रिस कुमार के साथ वनकर्मियों की टीम शामिल रही। इधर वनकर्मियों की टीम से घिरे देख वन तस्कर लकड़ियों की खेप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि वन अपराधी समूह बनाकर जंगल में घुसकर पेड़ काट रहे हैं। इस सूचना पर वनकर्मियों की टीम को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया। जहां से वनकर्मियों की टीम ने अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों को जब्त किया है। वन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि इस लकड़ी के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
बीडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार