सेवाशर्त के नाम पर शिक्षकों के साथ की गई धोखाधड़ी

जहानाबाद: टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने सेवाशर्त के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। प्रखंड अध्यक्ष मो असरफ अली ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षकों की एक भी मांग नहीं मानी गई। उन्होंने सेवाशर्त को भी पूरा नहीं किया जिसके कारण शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी शिक्षक आगामी विधानसभा चुनाव में उनके साथ हिसाब चुकता करेंगे। उन्होंने कहा कि नई सेवाशर्त में न तो राज्य कर्मी और नहीं सहायक शिक्षक का दर्जा दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए उन्होंने शिक्षकों को लालीपॉप दिखाया है।

पोषण के लिए बच्चों को मिला दूध पाउडर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार