नाव पलटने से विद्युत कार्य से जा रहे दो कर्मी हुए जख्मी

संसू, मढ़ौरा : पावर सब स्टेशन मढ़ौरा से तकीना में 11 हजार एचटी तार का जंपर जोड़ने जा रहे तीन विद्युत कर्मियों में से दो नाव पलटने से बुरी तरह जख्मी हो गए। नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गया। जख्मी में धेनुकी निवासी अखिलेश सिंह और शिल्हौड़ी निवासी हरेंद्र प्रसाद बताए जाते है। अखिलेश सिंह का दाहिना पैर फ्रैक्चर तो हरेन्द्र प्रसाद के सर में गहरी चोट आई हैं । इनके साथ रहे कर्मी बबलू कुमार स्वस्थ बताए जा रहे है। तीनों कर्मी मढ़ौरा पावर सबस्टेशन में मानव बल के रूप में कार्यरत हैं। बता दे कि मढ़ौरा में बाढ़ को लेकर रसूलपुर ग्रिड सब स्टेशन से पावर सप्लाई छह सितम्बर से बंद कर दी गयी थी। बाद में विद्युत कर्मियों ने अथक प्रयास कर मशरक ग्रिड से कनेक्शन जोड़ कर मढ़ौरा में बिजली बहाल कराया था।

भारत में सूचना क्रांति के अग्रदूत थे राजीव गांधी : डॉ. कामेश्वर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार